औरंगाबाद: अप्रैल के मध्य से जिले के तापमान में काफी वृद्धि हो रही है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कृषि विज्ञान केंद्र के पदाधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में गर्मी अभी और बढ़ेगी.
पिछले कई दिनों से मौसम के उतार-चढ़ाव के बाद तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. कृषि विज्ञान केंद्र सिरिस ने सूचना जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक अनूप कुमार चौबे ने बताया कि औरंगाबाद जिले में मौसम शुष्क और साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. 16 अप्रैल से तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा. आने वाले दिनों में तापमान के और बढ़ने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक अनूप कुमार चौबे तापमान बढ़ने की संभावना
अभी तेज धूप के साथ पछुआ हवा भी चल रही है, जिससे आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना है. अनूप चौबे बताते हैं कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन-चार दिनों में कड़ी धूप रहेगी और तापमान भी बढ़ेगा. 15, 16,17,18,19 अप्रैल को अधिकतम तापमान क्रमश: 39.3, 39.9, 40.7, 39.9, 38.9 और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की संभावना है. किसान को जल्दी फसलों की कटाई और भंडारण करने की सलाह दी जा रही है.
कृषि विज्ञान केंद्र सिरिस कोरोना के साथ-साथ गर्मी भी चुनौती
अनूप चौबे ने बताया कि इस समय 11-14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. इसलिये किसान बंधू अपने फसलों की कटाई, मंड़ाई और भंडारण जल्दी कर लें. बता दें कि पिछले साल गर्मी के कारण 200 लोगों की मौत हो गई थी, जिस कारण दोपहर में लोगों को बाहर काम करने पर रोक लगा दी गई थी. इस बार कोरोना के साथ-साथ गर्मी भी बड़ी चुनौती होगी.