बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: नए वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कार्य शुरू, 15 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि 16 दिसंबर को प्रारूप सूची का प्रकाशन किया गया है. 6 दिसंबर से 15 जनवरी तक दावा आपत्ति स्वीकार किए जाएंगे. 27 जनवरी को दावे का निष्पादन किया जायेगा

Revision work for new voter list started in aurangabad
नए वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कार्य शुरू

By

Published : Dec 17, 2019, 1:15 PM IST

औरंगाबाद:बिहार विधानसभा के चुनाव में अभी 10 महीने का वक्त है. लेकिन निर्वाचन विभाग ने नए वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कार्य शुरू कर दिया है. 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक 18 वर्ष के उम्र के युवा वोटर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं. चुनाव को लेकर जिले में 1 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा की फोटो निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 16 दिसंबर से शुरू हो गया है.

7 फरवरी को किया जाएगा अंतिम प्रकाशन
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि 16 दिसंबर को प्रारूप सूची का प्रकाशन किया गया है. 6 दिसंबर से 15 जनवरी तक दावा आपत्ति स्वीकार किए जाएंगे. 27 जनवरी को दावे का निष्पादन किया जायेगा. 7 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व निर्वाचक सूची का संभवतः यह अंतिम पुनरीक्षण होगा.

जानकारी देते डीएम

ये भी पढ़ें:भारत की नागरिकता मिलने से खुश हैं बांग्लादेश-बर्मा से आए शरणार्थी, CAA के लिए सरकार का जताए आभार

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी कर चुके युवा अपना नाम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक सूची में दर्ज करा लें. इसके लिए वो स्थानीय बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता सूचि का अवलोकन कर लें कि उनका निर्वाचक सूचि में नाम सही है या गलत. अगर गलत है तो वे बीएलओ अथवा प्रखंड कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

इसके अलावा वे निर्वाचक सूचि में दावा आपत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. जिसका वेबसाइट www.nvsp.in है. इसके अलावा वोटर हेल्पलाईन नामक एंड्रॉयड मोबाइल एप्प को डाऊनलोड करके भी कर सकते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details