औरंगाबाद:बिहार विधानसभा के चुनाव में अभी 10 महीने का वक्त है. लेकिन निर्वाचन विभाग ने नए वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कार्य शुरू कर दिया है. 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक 18 वर्ष के उम्र के युवा वोटर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं. चुनाव को लेकर जिले में 1 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा की फोटो निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 16 दिसंबर से शुरू हो गया है.
7 फरवरी को किया जाएगा अंतिम प्रकाशन
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि 16 दिसंबर को प्रारूप सूची का प्रकाशन किया गया है. 6 दिसंबर से 15 जनवरी तक दावा आपत्ति स्वीकार किए जाएंगे. 27 जनवरी को दावे का निष्पादन किया जायेगा. 7 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व निर्वाचक सूची का संभवतः यह अंतिम पुनरीक्षण होगा.