औरंगाबाद:अगलगी की घटना से उजरे परिवारों के बीच रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से शुक्रवार को राहत सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान रफीगंज प्रखंड के सिमरा जमशेद गांव में 8 पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचाई गई.
जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद : चिप्स और कुरकुरे के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
सिमरा जमशेद गांव के अखिलेश राम, मिथलेश राम, विकेश राम, रामाशीष राम, गुजन राम, बिरजू राम, चंद्रदेव राम और लकशेरी कुवर के बीच राहत सामग्री के रूप में बर्तन सेट, कपड़ा, बाल्टी और तिरपाल सहित अन्य जरूरी सामानों का वितरण किया गया.
रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव दीपक कुमार ने कहा 'मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है. अगलगी की घटना में गांव के 8 लोगों के घर जलकर राख हो गये थे. इस दौरान घर में रखे सारे सामान भी बर्बाद हो गए थे. ऐसे में रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से पीड़ित परिवारों की थोड़ी मदद की गई है.'