औरंगाबाद:बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह सोमवार को औरंगाबाद पहुंचे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य के 37 जिलों में धान की खरीदारी शुरू हो गई है. बिहार का 1 जिला शिवहर बचा हुआ है. जहां जल्द ही धान की खरीदारी शुरू कर दी जाएगी.
30 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य
राणा रणधीर सिंह ने खरीदारी के धीमी रफ्तार पर भी चिंता व्यक्त किया और कहा कि एक सप्ताह के अंदर खरीदारी में तेजी आएगी. धान में नमी होने के कारण खरीदारी पर प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में 30 लाख मीट्रिक टन धान खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 16 हजार मैट्रिक टन की खरीदारी कर ली गयी है.