बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद पहुंचे सहकारिता मंत्री, कहा- बिहार में 30 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का है लक्ष्य

राणा रणधीर सिंह ने खरीदारी के धीमी रफ्तार पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि कहा कि एक सप्ताह के अंदर खरीदारी में तेजी आएगी. धान में नमी होने के कारण खरीदारी पर प्रभाव पड़ रहा है.

rana randhir singh reached aurangabad
राणा रणधीर सिंह

By

Published : Dec 30, 2019, 1:45 PM IST

औरंगाबाद:बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह सोमवार को औरंगाबाद पहुंचे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य के 37 जिलों में धान की खरीदारी शुरू हो गई है. बिहार का 1 जिला शिवहर बचा हुआ है. जहां जल्द ही धान की खरीदारी शुरू कर दी जाएगी.

30 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य
राणा रणधीर सिंह ने खरीदारी के धीमी रफ्तार पर भी चिंता व्यक्त किया और कहा कि एक सप्ताह के अंदर खरीदारी में तेजी आएगी. धान में नमी होने के कारण खरीदारी पर प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में 30 लाख मीट्रिक टन धान खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 16 हजार मैट्रिक टन की खरीदारी कर ली गयी है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:पटना: शिक्षक पात्रता पास अभ्यर्थियों ने शिक्षामंत्री के आवास के बाहर किया हंगामा

समर्थन मूल्य में 65 रूपये की बढ़ोतरी
सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि पांच सौ किसानों को पीएफ एमएस पोर्टल के माध्यम से सीधा किसानों के खाते में लगभग 7 करोड़ रुपये का भी भुगतान कर दिया गया है. इस बार पिछले साल की तुलना में धान समर्थन मूल्य में 65 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. उन्होंने कहा कि इस बार प्रति क्विंटल 1815 रुपये की दर से खरीदारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details