औरंगाबाद:जिले की ओबरा पुलिस ने लूटकांड के मोस्ट वांटेड जलंनद्र यादव को गुप्त सूचना के आधार पर अरंडा के समीप से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल की भी बरामदगी हुई है. गिरफ्तार आरोपी पर मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था.
पिस्टल के बल पर एक परिवार को लूट था
गौरतलब है कि 21 अप्रैल की रात को नहरों डिहरी निवासी पवन कुमार सिंह सपरिवार अपनी कार से घर लौट रहे थे. तभी अपराधियों उन्हें पिस्टल दिखाकर मोबाइल, पत्नी के गले से सोने की चेन और अल्टो कार लूट ली थी. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की थी.