औरंगाबादः गांव वालों से घूस लेने के मामले मेंखैराबिंद पंचायत सचिव ललन सिंह (Khairabind Panchayat Secretary suspended in Aurangabad) को डीएम सौरभ जोरवाल (DM Saurabh Jorwal) ने सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा इस मामले में बीडीओ पर भी कार्रवाई की गई है. बीडीओ को 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.
ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में राजस्व कर्मचारी 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार, पटना ले गई निगरानी टीम
जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि सचिव द्वारा कार्य कराने के एवज में आमजनों से रिश्वत की मांग की जाती है. जिसके बाद जांच में पता चला कि सचिव पर लगे आरोप गंभीर और सत्य हैं. इनका कार्य बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 में निहित निर्देश के विपरीत है. प्रावधानों के विपरीत आचरण बरतने के आरोप में डीएम ने पंचायत सचिव ललन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.