औरंगाबाद:जिले में इन दिनों बालू माफिया का कहरजारी है. चाहे बालू ठेकेदार हो या छुटभैया चोर, सब के सब प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं. स्थिति इतनी नाजुक हो गई है कि अब बालू चोर पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ा दे रहे हैं. ताज़ा मामला एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र का है, जहां बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने के क्रम में एक होम गार्ड को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
बालू माफियाओं ने की होमगार्ड जवान की हत्या: होमगार्ड जवान रामराज महतो मदनपुर थाने के चिल्मी कोयरी बिगहा गांव के रहनेवाले थे. औरंगाबाद सदर एसडीपीओ मोहम्मद अमानुल्लाह खान ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में बरेम ओपी में पदस्थापित एएसआई राजेश कुमार को कांकेर रोड में ट्रैक्टर से अवैध बालू ढुलाई की सूचना मिली थी.
"सूचना पर राजेश कुमार ने वाहन का पीछा किया. उसने सहायता के लिए बड़ेम थाना के थानाध्यक्ष को सूचना दी. इस बीच ट्रैक्टर एनटीपीसी थाना क्षेत्र में चला गया. बड़ेम थानाध्यक्ष ने एनटीपीसी थानाध्यक्ष से मदद मांगी, जिसके बाद एनटीपीसी थानाध्यक्ष ने अपना गश्ती वाहन भेजा."- मोहम्मद अमानुल्लाह खान, एसडीपीओ, सदर औरंगाबाद