औरंगाबाद:64वीं बीपीएससी का फाइनल रिजल्ट 6 जून की शाम को जारी कर दिया गया. इस रिजल्ट में जिले के बारुण निवासी गुफरान अनवर का भी नाम है. उनका राजस्व अधिकारी के पद पर चयन हुआ है. गुफरान बारुण निवासी डॉ. मुश्ताक अहमद के नाती हैं. गुफरान वर्तमान में औरंगाबाद प्रमंडल डाक सहायक के रूप में कार्यरत हैं.
पढ़ें:राजस्व एवं भूमि विभाग में बंपर बहाली, इन पदों पर है वैकेंसी
दूसरे प्रयास में मिली सफलता
उनका पैतृक निवास कुटुम्बा प्रखण्ड के गांव नवाबगंज, महाराजगंज में है. पिता का नाम मोहम्मद जमील अहमद है. गुफरान अनवर ने दूसरे प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है. उन्हें 924 रैंक आया है. पहले प्रयास में वे प्रारम्भिक परीक्षा में भी फेल हो गए थे. इस परीक्षा का इंटरव्यू फरवरी 2021 तक चला था. इंटरव्यू के बाद से ही गुफरान आश्वस्त थे कि उनका चयन जरूर होगा.
डाकघर मुख्य शाखा में हुई थी नियुक्ति
गुफरान ने बताया कि उन्होंने बारुण से मैट्रिक करने के बाद सचिदानंद सिन्हा कॉलेज से इंटर किया था. उसके बाद वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगे थे. इसके बाद उन्हें 2014 में औरंगाबाद प्रमंडल डाक सहायक के रूप में औरंगाबाद डाकघर मुख्य शाखा में नियुक्ति मिली थी.
वे बीपीएससी की नियमित तैयारी करते थे. हालांकि पहले प्रयास में वे असफल रहे थे. गुफरान लोक प्रशासन विषय से नालन्दा ओपन यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं.
5 से 6 घंटे करते थे पढ़ाई
गुफरान अनवर ने बताया कि वे वर्तमान में डाकघर में काम करते हैं. इसके बाद जो समय मिलता था, उस खाली समय में वह बीपीएससी की तैयारी करते थे. वे प्रतिदिन लगभग 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करते थे. मेंस के लिए उन्होंने 2 माह की छुट्टी लेकर फुल टाइम तैयारी की थी. जिसका परिणाम था कि उन्हें मेंस में सफलता मिली थी.
कई लोगों ने दी बधाई
गुफरान के राजस्व अधिकारी के रूप में चयन होने पर नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, गोह विधायक भीम कुमार सिंह, ओबरा विधायक ऋषि यादव, राजद प्रदेश सचिव चन्दन कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष युगल यादव, शत्रुध्न कुमार आदि जिले के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है.