औरंगाबाद: जिले के बारुण प्रखंड क्षेत्र से विभिन्न क्वॉरेंटाइन कैंप में 43 लोगों को 14 दिन रहने के बाद वापस घर भेज दिया गया है. बाहर से आए इन लोगों को एहतियात के तौर पर उनके पंचायत में बने आइसोलेशन केंद्र में रखा गया था. मेडिकल टीम ने उनके स्वस्थ होने की पुष्टि की.
14 दिनों के बाद भेजा गया घर
बारुण प्रखंड क्षेत्र के गोठौली और बारुण पंचायत के कुल 43 लोगों को क्वॉरेंटाइन कैंप से 14 दिनों के बाद रिलीज कर दिया गया है. गोठौली पंचायत से 40 लोग और बारुण पंचायत से 3 लोगों को वापस उनके घर भेजा गया है. उन्हें वापस भेजे जाने से पहले बारुण प्रखण्ड के बीडीओ संजय कुमार की देखरेख में चिकित्सीय जांच हुई. जिससे बाद उन्हें स्वस्थ घोषित किया गया.