बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद BPSC प्री परीक्षा बहिष्कार मामला: 10 नामजद और 50 अज्ञात परीक्षार्थियों पर FIR

औरंगाबाद बीपीएससी प्री परीक्षा के बहिष्कार मामले में 10 नामजद और 50 अज्ञात परीक्षार्थियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मुफस्सिल थाना में केंद्राधीक्षक ने मामला दर्ज कराया है. मामला बीएल इंडो पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र से जुड़ा है.

BPSC pre exam in aurangabad
BPSC pre exam in aurangabad

By

Published : Jan 14, 2021, 4:28 PM IST

औरंगाबाद: 27 दिसंबर 2020 को आयोजित हुई परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था और जमकर हंगामा किया था. इस मामले में 10 नामजद और 50 अज्ञात परीक्षार्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

परीक्षार्थियों पर एफआईआर
बीएल इंडो पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर कुल 850 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. मगर प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए इस केंद्र के परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया था और परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था.

परीक्षार्थियों पर एफआईआर

ये भी पढ़ें-पटनाः बच्चों की उपलब्धियों पर जारी हुआ किलकारी का वार्षिक कैलेंडर, बच्चों की मेहनत का है परिणाम

बीपीएससी की प्री-परीक्षा का मामला
औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि केंद्राधीक्षक के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में 10 परीक्षार्थियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जबकि अन्य 50 अज्ञात पर भी मामला दर्ज किया गया है. बीपीएससी की तरफ से गठित जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details