औरंगाबाद:जिले केसदर अस्पताल आर्यन महाजन नाटक परिषद ने सोमवार को ब्लड बैंक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है, जिसका उद्घाटन एसडीओ प्रदीप कुमार और एसडीपीओ अनूप कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया.
औरंगाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवकों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर जिल के उत्साहित युवकों ने रक्तदान किया है. इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है.
कोविड-19 काल में ब्लड बैंक में रक्त की हो गई थी कमी
इस शिविर में शहर के उत्साहित युवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया. उद्घाटन करने आए औरंगाबाद के सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने इस मौके पर बताया कि कोविड-19 काल में ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई थी. लेकिन समय-समय पर रक्तदान कर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है. संस्था की ये एक अच्छी पहल है.
अधिकारियों ने लोगों को किया सम्मानित
उद्घाटन के मौके पर रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, आर्यन महाजन नाटक परिषद अध्यक्ष अजीत चंद्रा समेत कई लोग उपस्थित रहे. आयोजित शिविर में कुल 20 लोगों ने रक्तदान कर अपना फर्ज निभाया. इस अवसर पर अधिकारियों ने लोगों को सम्मानित भी किया.