औरंगाबाद:जिले में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का डीएम सौरभ जोरीवाल ने निरीक्षण किया. हालांकि, जांच के दौरान वे केंद्र पर मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट दिखे. मौके पर उन्होंने सेंटर में रह रहे लोगों से फिडबैक भी लिया. फिडबैक के बाद उन्होंने केंद्र पर तैनात अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिए.
व्यवस्था से संतुष्ट दिखे डीएम
बता दें कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डीएम सौरभ जोरवाल जिला प्रशासन की टीम के साथ लगातार कार्यरत हैं. राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिले में बाहर के प्रदेशों से वापस आने वाले मजदूरों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निर्माण कराया गया है. जिले में बनाए गए कई केंद्र को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल को कुछ शिकायतें मिल रही थी. जिसेक बाद उन्होंने बारुण प्रखंड के गोठौली पंचायत में बने दो क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा किया. मौके पर उन्होंने केंद्र पर रह रहे कई मजदूरों से उनका हालचाल और असुविधाओं के बारें में जाना. बता दें कि इन केंद्रों पर रहने बिहार के बाहर से आने वाले लोगों के लॉकडाउन के दौरान 14 दिनों तक रखने की व्यवस्था है. केंद्र पर रहने वाले मजदूरों के लिए भोजन से लेकर मेडिकल की तमाम सुविधाएं मुफ्त में है.