बिहार

bihar

औरंगाबादः कोरोना वायरस को लेकर DM ने की हाई लेवल की बैठक

By

Published : Mar 14, 2020, 12:00 AM IST

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह से दूरी बनाने को कहा जा रहा है और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल को बंद कर दिया गया है.

aurangabad
aurangabadaurangabad

औरंगाबादः जिले के डीएम ने ऑफिस स्थित योजना भवन में सभी अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर हाई लेवल की बैठक की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले के सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने की बैठक
गौरतलब है कि इस बैठक में जिले के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक बरनवाल, डीडीसी अंशुल कुमार, एसडीओ सदर डॉ. प्रदीप कुमार, अनुमंडल दाउदनगर एसडीओ अनुपमा सिंह, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह और सभी प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी और अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.

देखें पूरी रिपोर्ट

डीएम ने की लोगों से भीड़भाड़ वाली जगह से दूरी बनाने की अपील
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह से दूरी बनाने को कहा जा रहा है और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल को बंद कर दिया गया है. बिहार सरकार 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल बंद करने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details