औरंगाबादः जिले के डीएम ने ऑफिस स्थित योजना भवन में सभी अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर हाई लेवल की बैठक की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले के सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
औरंगाबादः कोरोना वायरस को लेकर DM ने की हाई लेवल की बैठक
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह से दूरी बनाने को कहा जा रहा है और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल को बंद कर दिया गया है.
कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने की बैठक
गौरतलब है कि इस बैठक में जिले के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक बरनवाल, डीडीसी अंशुल कुमार, एसडीओ सदर डॉ. प्रदीप कुमार, अनुमंडल दाउदनगर एसडीओ अनुपमा सिंह, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह और सभी प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी और अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डीएम ने की लोगों से भीड़भाड़ वाली जगह से दूरी बनाने की अपील
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह से दूरी बनाने को कहा जा रहा है और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल को बंद कर दिया गया है. बिहार सरकार 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल बंद करने का फैसला लिया है.