बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में बढ़ रही है कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

औरंगाबाद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. जिससे स्थानीय लोग चिन्तित हैं. कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत होने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप है.

सीएचसी ओबरा
सीएचसी ओबरा

By

Published : Apr 25, 2021, 12:23 PM IST

औरंगाबाद:जिले में कोविड-19 पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ओबरा प्रखंड मुख्यालय के पंडित मुहल्ला निवासी 50 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की सरकारी अस्पताल से घर ले जाते समय मौत हो गयी. इसकी जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग भी इस घटना से परेशान नजर आये.

कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत
स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर ने बताया कि महिला घर पर ही बेहोश हो गई थी. जिसे परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उसकी कोविड-19 की जांच की गयी तो वह पॉजिटिव पायी गयी. उसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह देते हुए लौटा दिया गया लेकिन घर जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, पूर्व MLA बाहुबली मुन्ना शुक्ला समेत 200 पर FIR

बता दें कि जिले में आज 539 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये और अभी 4029 केस एक्टिव हैं. 199 लोग कोविड-19 सेंटर से ठीक होकर घर जा चुके हैं. दिन-प्रतिदन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्थानीय लोगों में दहशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details