औरंगाबाद:कोरोना वायरस को हराने के लिए पीएम मोदी ने रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. इस कर्फ्यू को पूरे देश के लोगों ने अपना समर्थन दिया है. जनता कर्फ्यू का असर औरंगाबाद में भी देखने को मिल रहा है. शहर की सभी दुकानें बंद हैं. जिले से गुजरने वाली एनएच-2 और एनएच-139 पर कुछ एक वाहन दिखे.
जनता कर्फ्यू: चौक-चौराहे वीरान, दुकान-प्रतिष्ठान बंद, कर्फ्यू को पूरे देश में मिला समर्थन
कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए आज रविवार को पीएम मोदी के आवाह्न पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू का आवाह्न किया गया है. इस मुहिम को जनता ने दिलखोल कर अपना समर्थन दिया. औरंगाबाद जिले में जनता कर्फ्यू के दौरान शहर की सड़के विरान नजर आई. कर्फ्यू को जिले के गांवों में भी भरपूर समर्थन मिला.
कोरोना वायरस को लेकर पूरा शहर लॉक डाउन
बता दें कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए पूरे प्रदेश के शहर समेत कई गांवों में लॉक डाउन है. इस वायरस को लेकर सीएम नीतीश ने पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि देश में अब तक इस वायरस से लगभग 250 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना वायरस के कारण लोग अपने अपने घरों में कैद हो रहे हैं.
क्या है लॉक डाउन?
दरअसल, लॉकडाउन एक इमरजेंसी व्यवस्था है. यह किसी आपदा के समय लागू किया जाता है लॉक डाउन के दौरान सरकार के आदेशानुसार किसी को अपने घर से बेवजह निकलने की अनुमति नहीं होती है. हालांकि, इस व्यवस्था के तहत मेडिकल सेवाएं जैसी जरूरी व्यवस्थाएं को छुट रहती है. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया. पीएम मोदी की इस मुहिम को पूरे देश की जनता समेत विपक्ष ने भी अपना समर्थन दिया. कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए अभी तक कोई कारगर इलाज संभव नहीं हो पाया है. इस वायरस से बचने का एकमात्र विकल्प जागरूकता और सतर्कता है.