औरंगाबादः बिहार में औरंगाबाद (Aurangabad) जिला मुख्यालय से सटे बभंडीह स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी(Place of Safety) से 33 बाल कैदी फरार हो गए थे. शुक्रवार को बाल कैदियों ने यहां तोड़फोड़ भी की थी. मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज होने के बाद छानबीन शुरू कर दी गयी है. खाना नहीं मिलने की शिकायत करते हुए बाल कैदियों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा मचाया था. शनिवार को ही कुछ कैदी को बरामद किया गया और कुछ कैदी खुद वापस आ गए. जानकारी के मुताबिक अब भी 18 कैदी फरार हैं.
इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद: बाथरूम की खिड़की का शीशा तोड़कर 6 बाल कैदी फरार, छापेमारी जारी
बता दें कि बीते शुक्रवार को औरंगाबाद के बभंडीह स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी में बाल कैदियों ने जमकर उत्पात मचाया था. बाल कैदियों ने इस दौरान पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया था. पुलिस पर पथराव के बाद काफी तोड़फोड़ की गयी थी. जिसमें कई कुर्सियां टूट गई हैं और बिजली के मीटर को भी बाल कैदियों ने उखाड़कर फेंक दिया था.