बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में झोपड़ी पर बम फेंक लगाई आग, नक्सलियों के नाम की मिली चिठ्ठी

इस मामले में मंदिर के पुजारी ने बताया कि माओवादी के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है. यह मामला जमीनी विवाद का है.

झोपड़ी को जलाया

By

Published : Aug 31, 2019, 7:40 PM IST

औरंगाबाद:कुटुंबा थाना क्षेत्र के पिपरबगाही साड़ी गांव में स्थित मंदिर परिषद में पेट्रोल बम फेंक कर झोपड़ी को जलाने का मामला सामने आया है. घटनास्थल से नक्सलियों के नाम से एक चिठ्ठी भी मिली है. हालांकि पुलिस ने इसे जमीनी विवाद का मामला बताया है.

घटनास्थल से पर्चा बरामद
औरंगाबाद के एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि किसी शरारती तत्व द्वारा मंदिर परिषद में बनी झोपड़ी को जला दिया गया है. यहां से पुलिस को एक पर्चा भी मिला है. जिसमें लिखा है कि जो संगठन का फैसला नहीं मानेगा उसपर सांगठनिक और फौरी कर्रवाई की जाएगी.

मंदिर के पुजारी का बयान

जमीन विवाद का मामला
पूरे मामले को पुलिस ने जमीनी विवाद करार दिया है. वहीं, इस मामले में मंदिर के पुजारी ने बताया कि माओवादी के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है. यह मामला जमीनी विवाद का है. इधर, घटना के बाद से इलाके में तनाव है. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

आग बुझाते लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details