बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP नेता रामेश्वर चौरसिया का CM नीतीश पर तंज, 'बीच में 3 साल छोड़कर जाने से बिगड़े हालात'

बिहार में एनडीए की ही सरकार है और एनडीए के ही दिग्गज नेता यह मानते हैं कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ठीक नहीं है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामेश्वर चौरसिया ने पिछले चुनाव में जेडीयू के आरजेडी में जाने पर तंज कसा है.

रामेश्वर चौरसिया
रामेश्वर चौरसिया

By

Published : Sep 18, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 10:10 PM IST

औरंगाबाद :बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और यूपी प्रभारी रामेश्वर चौरसिया ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. चौरसिया ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर में सुधार एक सतत प्रक्रिया है. इशारों ही इशारों में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 15 सालों की निरंतरता यदि बरकरार रहती तो आज बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की दशा कुछ और ही होती मगर इस बीच 3 साल का जो गैप हुआ. उससे राज्य को काफी नुकसान हुआ है.

नीतीश कुमार पर तंज

नीतीश सरकार की खिंचाई

औरंगाबाद में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामेश्वर चौरसिया ने प्रेस वार्ता में लॉ एंड आर्डर के मामले में अपनी ही सरकार की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि जब तक कानून व्यवस्था में सुधार नहीं होगा तक तक राज्य का औद्योगिक विकास नहीं होगा. जिस तरह से रामेश्वर चौरसिया ने औरंगाबाद में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. उससे यही कहा जा सकता है कि लॉ एंड ऑर्डर की मौजूदा स्थिति के लिए रामेश्वर चौरसिया सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

बयान पर घमासान तय

रामेश्वर चौरसिया के बयान पर सियासी घमासान तय माना जा रहा है. क्योंकि राज्य में चुनावी माहौल है. ऐसे में बीजेपी के नेता ही अगर सीएम नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाएंगे तो विपक्ष को बैठे बिठाए सियासत का मौका मिल जाएगा. मौजूदा वक्त में विपक्षी पार्टियां जमीन में दफन मुद्दों को बाहर निकाल सियासी रोटी सेंकने की कोशिश कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 19, 2020, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details