बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में पढ़ाई पर लगी ब्रेक, तो गांव के युवक ने उठाया शिक्षण का जिम्मा

लॉकडाउन के बाद स्कूल-कॉलेज सितंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. ऐसी स्थिति में जिन गरीब बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं थे, वैसे बच्चे पढ़ाई में पिछड़ने लगे. इन हालातों में बारुण प्रखंड के पिपरा गांव में आनंद कुमार ने मोर्चा संभाला.

anand kumar of aurangabad
anand kumar of aurangabad

By

Published : Aug 8, 2020, 2:54 PM IST

औरंगाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन में छात्रों के सिलेबस को पूरा करना चुनौती बन गया है. स्कूल बंद होने के बाद छात्रों की पढ़ाई बाधित हो गई हैं. इन हालातों में ग्रामीण युवक आनंद कुमार शिक्षा की अलख जगा रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए शिक्षा
दरअसल जिले के बारुण प्रखंड के पिपरा गांव में आनंद कुमार ने मोर्चा संभाला. उन्होंने बच्चों के सिलेबस को पूरा कराने का काम शुरू कर दिया. आनंद ने अपने खर्चे से बोर्ड खरीदकर गली में ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया है.

बच्चों को पढ़ाते आनंद

पहल से बच्चे और अभिभावक दोनों खुश
लॉकडाउन के बाद स्कूल-कॉलेज सितंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. ऐसी स्थिति में जिन गरीब बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं थे, वैसे बच्चे पढ़ाई में पिछड़ने लगे. ऐसी स्थिति में आनंद ने इन बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठाया. आनंद की पहल से बच्चे और उनके अभिभावक दोनों ही खुश हैं.

सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए शिक्षा

सिलेबस पूरा करा रहे आनंद
छात्रों का कहना है कि उनके अभिभावकों की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि उन्हें स्मार्टफोन खरीद कर दे सकें. ऐसी स्थिति में वे आनंद के पास पढ़ने आते हैं. बच्चों ने कहा कि आनंद ही उनका सिलेबस पूरा करा रहे हैं.

आनंद कुमार, शिक्षक

बच्चों को हुई सहूलियत
वहीं अभिभावक बबीता देवी बताती है कि आनंद की मदद से सिलेबस कंप्लीट कराए जाने की वजह से बच्चों को सहूलियत हो गई है. वो सभी बच्चों को मास्क लगवा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जमीन पर हवादार गली में बैठाते हैं. इसके अलावा सबको हैंड सैनिटाइज करवाया जाता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बच्चों के भविष्य की चिंता
लॉकडाउन में शिक्षा की अलख जगा रहे आनंद कुमार कहते हैं कि वो लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं. लेकिन इन बच्चों के भविष्य की भी उन्हें चिंता थी. इसलिए इनको पढ़ाना शुरू किया, ताकि इनका सिलेबस पूरा हो जाए और यह पढ़ाई में ना पिछड़ें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details