बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: तीन दिन से हड़ताल पर डटे एंबुलेंस ड्राइवर गिरफ्तार, स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप

औरंगाबाद में पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर डटे एम्बुलेंस चालकों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है.

aurangabad
एंबुलेंस चालक गिरफ्तार

By

Published : Sep 19, 2020, 7:59 PM IST

औरंगाबाद: जिले में पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर डटे 102 एंबुलेंस चालकों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है. जिला प्रशासन की कार्रवाई से स्वास्थ्य कर्मी में हड़कंप मच गया है.

एंबुलेंस चालकों ने रखी चाभी
बता दें सदर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीओ और एसडीपीओ ने हड़ताली एंबुलेंस चालकों को ढूंढ़कर बाहर निकाला और उन्हें पकड़कर नगर थाने ले आई. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि हड़ताल पर डटे एंबुलेंस चालकों ने एंबुलेंस की चाभी अपने पास रख ली है. जो सरासर गलत है.

एंबुलेंस चालक गिरफ्तार

आउटसोर्सिंग कंपनी का विरोध
अधिकारी ने बताया कि चालकों का विरोध आउटसोर्सिंग कंपनी से है. जिसने उन्हें नियुक्त किया है. लेकिन एंबुलेंस सरकारी है. ऐसे में चाभी अपने पास रख लेने की वजह से एंबुलेंस के जरुरतमन्दों को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि चालक या तो चाभी लौटा दें. अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

क्या कहते हैं डीएम
इस मामले पर डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि आउटसोर्सिंग के तहत कार्य करने वाले एंबुलेंस चालक स्ट्राइक कर रहे थे. स्ट्राइक करने का अधिकार सबको है. लेकिन एंबुलेंस सरकार की संपत्ति है. उसकी चाभी लेकर कार्य को यदि बाधित किया गया तो उन लोगों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details