पटना/औरगंबाद: बिहार में जहरीली शराब (Spurious liquor in Bihar ) पीने से मौत का सिलसिला जारी है. बिहार के औरंगाबाद जिले में जहरीली शराब की संदिग्ध घटना में मरने वालों की संख्या 13 ( 13 died due to Spurious liquor in Aurangabad ) हो गई है. वहीं, कई अन्य अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. बताया जाता है कि सभी लोग आमस थाने के पथरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, जहां उन्होंने कथित तौर पर देसी शराब का सेवन किया था. अधिकांश पीड़ितों ने उल्टी, पेट दर्द और कम दृश्यता की शिकायत की. एक तरफ परिजन जहां शराब पीने से मौत की बात कबूल रहे हैं, तो वहीं मौतों के बाद पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया है और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है.
ये भी पढ़ें:बिहार में थम नहीं रहा जहरीली शराब से मौत का सिलसिला, 3 दिन में 8 ने गंवाई जान
औरंगाबाद में जहरीली शराब से 13 मौत :औरंगाबाद में कथित जहरीली शराब से मंगलवार को तीन लोगों की हुई मौत के मामले (Aurangabad spurios liquor death) में एक सब इंस्पेक्टर और स्थानीय चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है. इसके बाद आंकड़ा 13 तक पहुंच गया. मदनपुर प्रखंड के खिरियावां गांव में 24 घंटे के भीतर 7 लोगों की मौत हो गई. इनमें तीन लोगों की जहरीली शराब से मौत होने की पुष्टि खुद जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने की है. मृतकों की पहचान खिरियावा के पूर्व सरपंच विनोद पाल (55), सोनवा कुंवर (60), कामेश्वर कुमार (35), शिव साव, शंभू ठाकुर, अनिल शर्मा, विनय कुमार गुप्ता (30), मनोज यादव (65), रवींद्र के रूप में हुई है। सिंह और 4 अन्य। जबकि तीन अन्य, धनंजय चौधरी, मोहम्मद नेजाम और सुबोध सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें गया जिले के शेरघाटी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
''मंगलवार को औरंगाबाद जिले में जहरीली शराब पीने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. इस मामले में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए 10 टीमों को लगाया गया है. शुरुआती जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि जहरीली शराब को पड़ोसी राज्य झारखंड से लाया गया था. मामले में आगे की जांच की जा रही है.''- सौरभ जोरवाल, जिलाधिकारी, औरंगाबाद
औरंगाबाद जहरीली शराबकांड पर क्या बोले मंत्री :इस बीच, औरंगाबाद में जहरीली शराब से मौत को लेकर मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार (Prohibition Minister Sunil Kumar) ने कहा कि वहां के पुलिस पदाधिकारियों से बात हुई है. पहले तीन और बाद में 2 यानी कुल 5 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. मामले को लेकर अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनसे पूछताछ चल रही है. सुनील कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हम लोग इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :औरंगाबाद जहरीली शराबकांड पर मंत्री बोले- 'अब तक 11 की हुई गिरफ्तारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार'
''पुलिस पदाधिकारियों से भी औरंगाबाद में बात हुई. अभी तक वहां पर 5 लोगों की मौत की खबर आई है. इस केस में अब तक जैसा कि हमें पता चला है कि 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है. जो भी संदिग्ध मौतें हुई हैं हम उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो कि फुलप्रुफ एविडेंस होगा. जो कि ये बताएगा कि मौत किस वजह से हुई है. पिछली जो लगातार कार्रवाई हुई हैं उनमें औरंगाबाद में करीब 60 से ज्यादा लोग पकड़े गए हैं, जो इस कारोबार से जुड़े हुए हैं.'' -सुनील कुमार मंत्री, मद्य निषेध विभाग
गया में जहरीली शराब से 4 की मौत :बिहार के गया में आमस के पथरा गांव में जहरीली शराब से हुई मौतों की संख्या बढ़कर चार (Dead due to poisonous liquor in Gaya) हो गई है. चौथे मृतक का नाम कैलाश यादव बताया जाता है. आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बीच, परिवार का कहना है कि सभी ने सोमवार शाम शराब पी थी, जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. सोमवार रात दो लोगों की मौत हो गई. कुछ लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है, और कुछ लोगों को आमस के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया हैं.