भोजपुर: जिले के गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव में 17 वर्षीय किशोर ने मामूली सी बात के लिए कीटनाशक दवा खा कर खुदकुशी कर ली. कारीसाथ गांव निवासी मृत राकेश कुमार को अहले सुबह उसकी मां ने किसी घरेलू बात के लिए डांटा था.
भोजपुर में युवक ने की खुदकुशी, परिजनों में कोहराम
भोजपुर में मामूली सी बात को लेकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. मृतक कारीसाथ गांव का रहने वाले था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
युवक ने की खुदकुशी
युवक की बिगड़ी तबीयत
इसके बाद किशोर ने कीटनाशक दवा खा लिया. फिर किशोर की तबीयत बिगड़ने लगी. हालात बिगड़ते देख किशोर के परिजनों ने उसे आरा सदर अस्पताल लाया.
इलाज के दौरान मौत
अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.