भोजपुरःजिले में मोबाइल रिचार्ज कराने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. जिसके बाद पत्नी ने गुस्से में आकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
भोजपुरः मोबाइल रिचार्ज को लेकर पति से हुआ विवाद, पत्नी ने जहर खाकर की खुदकुशी
पति-पत्नी में मोबाइल रिचार्ज कराने को लेकर विवाद हुआ, इस दौरान पति ने पत्नी को दो थप्पड़ मार दिया.
आयर थाना क्षेत्र का मामला
घटना आयर थाना क्षेत्र के मोरसिया गांव की है. जहां जितेंद्र राम की 27 वर्षीया पत्नी गीता देवी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में मोबाइल रिचार्ज कराने को लेकर विवाद हुआ, इस दौरान पति ने पत्नी को दो थप्पड़ मार दिया.
बाजार से खरीदकर लायी जहर
इससे आहत पत्नी ने दूसरे दिन बैंक जाकर पैसे निकाले और बाजार से जहर खरीद लाई और खा लिया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. घर वाले आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.