बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में राज्यपाल का घेराव कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, विश्वविद्यालय परिसर में अफरातफरी

आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक में राज्यपाल के सामने छात्र संगठनों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज की. इस घटना में कई छात्रों के जख्मी होने की सूचना है. आंदोलन में एबीवीपी के अलावा अन्य छात्र संगठन शामिल होने की बात कही जा रही है. पढ़ें, विस्तार से.

जख्मी छात्र.
जख्मी छात्र.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 3:48 PM IST

आरा में छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज.

भोजपुर:आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में शनिवार 23 दिसंबर को सीनेट की बैठक हुई. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी बैठक में शामिल हुए. इस दौरान एबीवीपी और अन्य छात्र संगठनों के द्वारा राज्यपाल का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इस दौरान पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस में भगदड़ मच गयी. छात्र भागते और पीटते दिखाई दिए. कैम्पस में मौजूद गड्ढे और नाले में भी छात्र गिरते-पड़ते भाग रहे थे.

क्या है मामलाः बताते चलें कि छात्र संगठनों ने पहले ही विश्वविद्यालय घेराव की चेतावनी दी थी. जानकारी के मुताबिक छात्र संगठन एबीवीपी, छात्र आइसा, छात्र राजद, छात्र संघर्ष समिति सहित अन्य संगठन घेराव करने का प्लान बनाया था. इन लोगों की 21 सूत्री मांग थी, जिसको पूरा नहीं किया जा रहा था. उसके विरोध में राज्यपाल का घेराव करने का प्लान बनाया गया था. आज जैसे ही बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सीनेट की बैठक में शामिल होने विश्वविद्यालय कैंपस पहुंचे, छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

गड्ढे में गिरा छात्र.

पुलिस ने किया लाठीचार्जः छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद भोजपुर एसपी के निर्देश पर पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज किया गया. जिसमें कई छात्र और छात्राओं को चोट आईं. कुछ का सिर भी फूट गया है. उनका नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. वहीं लाठी चार्ज के बाद छात्र संगठन विश्वविद्यालय कैंपस में ही धरने पर बैठे रहे. वे राज्यपाल से मिलने का प्रयास कर रहे थे. गभीर रूप से जो छात्र जख्मी हुए हैं, उनमें एवीबीपी जैन कॉलज अध्यक्ष शौर्य पाठक हैं. दूसरे जख्मी छात्र एवीबीपी के राजवर्धन चौबे हैं.

"छात्रों पर पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज नहीं किया गया है, बल्कि उनको हटाया जा रहा था. हटाने के क्रम में छात्रों को हल्की-फुल्की खरोच आई है. हम लोग राज्यपाल के आगे से इनको हटा रहे थे. लाठी चार्ज जैसा कोई मामला नहीं है."- प्रमोद कुमार, भोजपुर एसपी

लाठीचार्ज में जख्मी छात्र.



पुरुष पुलिस बल ने छात्राओं को पीटाः छात्र संगठन के कार्यकताओं ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. छात्र नेताओं ने कहा कि वे लोग छात्र हित में 21 सूत्री मांगों को रखे थे. लेकिन, विश्विद्यालय प्रसाशन के द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही थी. जिसके बाद आज राज्यपाल के सामने अपनी मांगों को रखने आये थे. लेकिन पुलिस ने उनलोगों पर लाठी चार्ज कर दिया. पुरुष पुलिस के द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. छत्राओं पर पुरुष पुलिस वालों ने लाठी से हमला किया.

इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result 2023: BPSC परीक्षा में 66वां रैंक लाकर जेबा बनेंगी SDM, तीसरी बार में मिली सफलता

इसे भी पढ़ेंः Bhojpur News: प्रभारी HM के तबादले से नाराज ग्रामीण और छात्रों का विरोध प्रदर्शन, विद्यालय के गेट पर लगाया ताला

ABOUT THE AUTHOR

...view details