भोजपुर :बिहार में गुरुवार से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षाके दौरान भोजपुर जिले मेंकदाचार मुक्त परीक्षा की पोल गई. जहां परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्रएं चिट पुर्जा (Student Making Cheat Paper In Bhojpur) तैयार करते नजर आए. बिहार बोर्ड की परीक्षा और छात्रों के चिट पुर्जा का हाल चोली-दामन जैसा रहा है. बिना चोरी के बिहार बोर्ड की परीक्षा पूरी ही नहीं होती. इसका जीता जागता सबूत उस वक्त देखने को मिला, जब ईटीवी भारत के हाथ ये तस्वीर लगी.
ये भी पढ़ें-Bihar Matric Exam 2022: मोतिहारी में MATH का प्रश्नपत्र वायरल
दरअसल, लाख सख्ती के बावजूद भोजपुर जिले के कई परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्रएं चिट-पुर्जा बनाते हुए देखे जा रहे हैं. वीडियो में दिख रही ये तस्वीर आरा के जैन स्कूल परीक्षा केंद्र के बाहर की है, जहां पहली और दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थी चिट बनाने में मशगूल हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि परीक्षार्थी बिना डर-भय के चिट तैयार कर रहे हैं और पेरेंट्स उनका सहयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-BSEB 10th Exam 2022: 1525 केंद्रों पर परीक्षा शुरू, 16 लाख परीक्षार्थी हो रहे शामिल
आरा के हर प्रसाद दास जैन स्कूल के बाहर परीक्षा के पहले दिन ही कुछ परीक्षार्थी चिट के सहारे एग्जाम देने पहुंचे. सेंटर के बाहर छात्र छोटे-छोटे कागजों में चिट-पुर्जा तैयार करते देखे गए. जिसकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है. कईयों को चिट तैयार कर जूते-चप्पल और जैकेट-स्वेटर में छुपाते भी देखा गया. वहीं, इसी सेंटर पर कई छात्राओं को 2 मिनट लेट पहुंचने पर सेंटर में प्रवेश नहीं करने दिया गया.
ये भी पढ़ें-बिहार बोर्ड का फैसला: बकाया शुल्क वाले छात्र भी दे सकेंगे मैट्रिक परीक्षा, एडमिट कार्ड किया जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में गुरुवार को दोनों पालियों में गणित की परीक्षा है. परीक्षा शुरू होने से पहले भोजपुर, नवादा, गया, मुंगेर और खगड़िया में बच्चे मैथ फार्मूले का चिट बनाते दिखे. परीक्षा केंद्रों के बाहर ही छात्र-छात्राएं मोबाइल पर वायरल प्रश्न के अनुसार पर्चा तैयार करते देखे गए. वहीं कुछ मिनट की देरी के कारण दर्जनों परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया.
बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा राज्य के 1525 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो चुकी है. परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी, जिसे दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है, आज गणित की परीक्षा है. इस साल मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें 8,06,705 छात्राएं और 8,42,189 छात्र शामिल हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP