भोजपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक ओर जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया. वहीं, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) ने अपने देशव्यापी कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया.
पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी
आयसा और इनौस के कार्यकर्ता शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया.
इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने 'युवा मांगे रोजगार, नहीं तो दो हर महीने 10 हजार, पीएम मोदी रोजगार दो या इस्तीफा दो, बिहार बेरोजगारी में नंबर वन, नीतीश-मोदी जवाब दो. जैसे नारे लगाते रहे.
चुनावी जुमला से युवाओं को किया भ्रमित
मौके पर छात्र नेताओं ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी चुनावी जुमला से युवाओं को भ्रमित किया है. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा कि मोदी सरकार के युग में छात्र-छात्राओं के भविष्य पर काले बादल मंडरा रहे हैं. छात्रों को नौकरी तो दूर की बात है बल्कि निजी करण और चटनी के कारण वेतन भोगी लोग भी बेरोजगार हो गए हैं.