बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन की अवधि बढ़ते ही पुलिस सख्त, जगह-जगह हो रहा वाहन चेकिंग

राज्य सरकार ने पत्र जारी करके बताया है कि बिना पास वाले वाहन सड़कों पर नहीं चलेंगे. चाहे वह स्वास्थ्य कर्मी हो या बैंक कर्मी या फिर कोई आवश्यक कार्य को छोड़कर चलने वाले सभी वाहनों पर जिला प्रशासन की ओर से निर्गत पास मान्य होगा.

लॉक डाउन की अवधि बढ़ते ही पुलिस हुई शख्त
लॉक डाउन की अवधि बढ़ते ही पुलिस हुई शख्त

By

Published : Apr 14, 2020, 11:17 PM IST

भोजपुर: कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर देश में लॉक डाउन का समय बढ़ा दिया गया है. 3 मई तक पूरे देश में लॉक डाउन रहेगा. प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद भोजपुर में पुलिस सख्त हो गई है और पूरी तरह एक्शन में आ गई है. सड़क पर बे वजह चलने वाले वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी है.

सड़कों पर नहीं चलेंगे बिना पास वाले वाहन
राज्य सरकार ने पत्र जारी करके बताया है कि बिना पास वाले वाहन सड़कों पर नहीं चलेंगे. चाहे वह स्वास्थ्य कर्मी हो या बैंक कर्मी या फिर कोई आवश्यक कार्य को छोड़कर चलने वाले सभी वाहनों पर जिला प्रशासन की ओर से निर्गत पास मान्य होगा. दुपहिया वाहन पर सिर्फ 1 लोग चलेंगे और फोर व्हीलर पर ड्राइवर को छोड़कर सिर्फ दो लोग वह भी बिना मास्क के कोई भी लोग नहीं चलेंगे.

लॉक डाउन की अवधि बढ़ते ही पुलिस हुई सख्त

बेवजह सड़को पर घूमने वालों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि कोरोना संक्रमण से मरीजों की संख्या लगातार देश में बढ़ती जा रही है. जिसे चिंतित होकर सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए यह फैसला लिया है. ताकि लोग घरों में ही रहे. थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस लॉक डाउन में भी लोग बेवजह सड़को पर अपने-अपने वाहन से घूमते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब इन लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details