बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: क्वॉरेंटाइन केन्द्र पर कुव्यवस्था को लेकर प्रवासियों ने सड़क जाम कर किया प्रर्दशन

जिले के पीरो प्रखंड और तरारी प्रखंड के क्वॉरेंटाइन केन्द्र पर रह रहे प्रवासियों ने कुव्यवस्था को लेकर जितौरा और करथ में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

bhojpur
bhojpur

By

Published : May 19, 2020, 9:46 PM IST

भोजपुर: कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए दूसरे राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न प्रखंडों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं कई जगहों से इन केंद्रों पर कुव्यवस्था की भी शिकायतें आ रही है. जिले के पीरो प्रखंड और तरारी प्रखंड के क्वॉरेंटाइन केन्द्र पर रह रहे प्रवासियों ने कुव्यवस्था को लेकर जितौरा और करथ में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

विभिन्न राज्यों से आए प्रवासियों का कहना है कि यहां आए उन्हें तीन दिन हो गए. यहां केवल आधा अधूरा किट दिया गया है. उन्होंने बताया कि खाना घर से मंगाकर खाते हैं. यहां रहने की भी उचित व्यवस्था नहीं है. प्रदर्शन कर रहे प्रवासियों ने बताया कि इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की गई. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते अधिकारी

अधिकारियों ने समझा-बुझा कर कराया मामला शांत
लोगों ने जितौरा में करीब दो घंटे तक स्टेट हाइवे को जाम कर प्रदर्शन किया. इससे काफी देर तक आवागमन ठप्प रहा. जाम स्थल पर पीरो बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. वहीं करथ में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details