भोजपुर: जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के गोवर्धनचक गांव में गुरुवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई. जिसमें एक 12 वर्षीय बच्चे की जलकर मौत हो गई. वहीं, घर में बंधे हुए 3 मवेशी की भी आग में झुलसने से मौत हो गई. वहीं, सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया.
भोजपुर: झोपड़ी में लगी आग, एक बच्चे और तीन मवेशियों की जलकर मौत
भोजपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग में एक बच्चे और तीन मवेशी की मौत हो गई है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शार्ट सर्किट से लगी आग
बताया जा रहा है कि गौतम राम का पुत्र 12 वर्षीय संजीत कुमार उर्फ कल्लू घर में अपने छोटे भाई के साथ सोया हुआ था. तभी अचानक शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई. जिसमें उसकी जलकर मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने छोटे बेटे को बचा लिया. लेकिन बड़े बेटे को नहीं बचा सके.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना के एएसआई हरे राम शर्मा अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. वहीं, आग में झुलसकर बच्चे की मौत की खबर से पूरा परिवार सदमे में है, तो वहीं मां का रो-रोकर बुरा हाल है.