भोजपुरःप्रखंड क्षेत्र के मनीछापरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया. इस दौरान विधायक ने नवजात शिशु को पोलियो ड्राप पिलाकर टीकाकरण की शुरूआत की.
डोर टू डोर जाएंगी आशा और आंगनबाड़ी सेविकाएं
अंतर्राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा डोर टू डोर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की “दो बूंद” दवा पिलाई जाएगी. इसके अलावे जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर भी दवा पिलाने के लिए जिले में ट्रांजिट टीम बनाई गई है.
ईंट भठ्ठा व घुमंतू आबादी वाले क्षेत्रों में भी दवा की पहुंच बनाने के लिए मोबाइल टीम तैयार की गई है. सभी टीम की निगरानी के लिए पर्यवेक्षको की टीम भी बनाई गई हैं. हर टीम पर एक पर्यवेक्षक बनाया गया है.
0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को मिलेगी दवा
चिकित्सा प्रभारी डॉ.अरविन्द कुमार ने बताया कि पोलियो एक गंभीर बीमारी है जो किसी व्यक्ति के शरीर को लकवाग्रस्त कर देता है. चूंकि छोटे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है. इसलिए उसे इस बीमारी से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होता है. इसे होने से पहले ही खत्म कर देने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है.