बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: प्रसूता महिला ने अस्पताल के बाहर बच्चे को दिया जन्म, स्वास्थ्य व्यवस्था लचर

ट्रैफिक जाम और कोरोना जांच के चक्कर में फंसी प्रसूता महिला आरा सदर अस्पताल के बाहर बच्चे को जन्म दिया है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालियां निशान उठ रहा है.

hospital
आरा अस्पताल

By

Published : Sep 29, 2020, 4:47 PM IST

भोजपुर: ट्रैफिक जाम और कोरोना जांच के चक्कर में फंसी प्रसूता महिला ने अस्पताल के बाहर बच्चे को जन्म दिया. आए दिन ट्रैफिक जाम लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है. जिसके कारण कई लोगों की जिदंगियां और मौत दाव लग गई है. कुछ ऐसा ही मामला सदर अस्पताल में देखने को मिला.

प्रसूता महिला ने दिया जन्म

पहले तो ट्रै्फिक जाम में फंसी प्रसूता महिला दर्द से कराहती रही. फिर परिजन ने प्रसूता महिला को आरा सदर अस्पताल लाया गया तो लचर सिस्टम से कोरोना जांच के लिए इधर- उधर भटकना पड़ा. जिसके बाद दर्द से छटपटाती प्रसूता महिला ने इमरजेंसी वार्ड के परिसर में ही शिशु को जन्म दे दिया. बच्चे के जन्म होने की खबर जैसे ही प्रसूति वार्ड के नर्स और डॉक्टरों को मिली तुरंत प्रसूता महिला को प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया. प्रसूता महिला बिन टोली निवासी अजय कुमार की पत्नी रुबी देवी है.

कोरोना जांच के लिए भटकती रही प्रसूता महिला

पति अजय कुमार ने बताया कि अस्पताल लाने के क्रम में ट्रैफिक जाम में उन्हें फंसना पड़ा. जिससे अस्पताल लाने में देरी हो गई. जब काफी मशक्कत के बाद वो लोग अस्पताल पहुंचे. वहां सबसे पहले कोरोना जांच कराने की बात कही गई. हम लोग जैसे ही उसे जांच के ले जा रहे थे. तभी उसे काफी दर्द होने लगा और उसने इमरजेंसी परिसर में ही बच्चे को जन्म दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details