भोजपुर: बिहार चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना पासा फेंक रही हैं और जनता से लुभावने वादे कर रही हैं. बिहार की शीर्ष से लेकर नई पार्टियां भी अपने टार्गेट ग्रुप की घेराबंदी करने के लिए खूब जनसभाएं और रैलियां कर रही हैं.
LJP प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
इसी क्रम में एनडीए में जेडीयू से नाराज चल रही है एलजेपी भी जोर आजमाइश में लगी है. सकड्डी पंचायत की मुखिया सह संदेश विधानसभा की एलजेपी प्रत्याशी श्वेता सिंह जनसंपर्क के दौरान संदेश प्रखंड के डिहरा एवं अहपुरा पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची, जहां पार्टी के युवा नेताओं ने प्रत्याशी श्वेता सिंह का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. दरअसल ये सारी सरगर्मी 28 अक्टूबर को भोजपुर में होने से चुनाव को लेकर दिखी.