बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्रांतिवीर पार्टी का प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन, गेट पर की तालाबंदी

क्रांतिवीर पार्टी के अध्यक्ष कृष्णा पासवान के नेतृत्व में महीनों बीत जाने के बावजूद सुखाड़ का पैसा नहीं मिलने से परेशान किसानों ने धरना प्रदर्शन के साथ प्रखंड कार्यालय में हंगामा किया.

क्रांतिवीर पार्टी ने प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन के साथ किया ताला बन्दी

By

Published : Nov 16, 2019, 9:22 AM IST

भोजपुरः जिला के संदेश प्रखंड कार्यालय में क्रांतिवीर पार्टी के लोगों ने ताला बंदी कर जमकर हंगामा किया. यह महीनों बीत जाने के बावजूद सुखाड़ का पैसा नहीं मिलने की वजह से किया गया. जिससे ब्लॉक का सारा काम बाधित रहा.

कमरे में बंद रहने के कारण परेशान हो गए कर्मी
क्रांतिवीर पार्टी के अध्यक्ष कृष्णा पासवान के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. पैक्स चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. इस दौरान आटीपीएस के कर्मी कमरे में बंद रहने के कारण काफी परेशान हो गए थे. इसके साथ ही बीडिओ और सीओ भी अपने चैंबर छोड़ने पर मजबूर हो गए.

क्रांतिवीर पार्टी ने प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन के साथ किया तालाबंदी

तीन घंटे तक नहीं खोला गया ताला
जानकारी के अनुसार तीन घंटे तक ताला नहीं खोला गया. संदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि अचार संहिता लागू रहने के बावजूद यह प्रदर्शन किया गया है. इसको लेकर क्रांतिवीर पार्टी के अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

क्रांतिवीर पार्टी के अध्यक्ष कृष्णा पासवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details