भोजपुरःजिले के कोइलवर प्रखंड में पैक्स चुनाव के नतीजे आ गए हैं. 11 सीट पर हुए चुनाव के परिणाम आने के साथ ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. जबकि धनडीहा और खानगांव के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए थे. वहीं, भदवार पंचायत में कोरम के अभाव में चुनाव नहीं कराया जा सका.
मंगलवार को मतगणना स्थल मनरेगा भवन में शुरू हुआ. जहां प्रत्यशियों के साथ उनके समर्थक मौजूद रहे. मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े व्यवस्था किए गए थे. मतगणना समाप्त होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को बीडीओ वीर बहादुर पाठक ने प्रमाण पत्र सौंपा. जीत का प्रमाण पत्र लेकर बाहर निकले पैक्स अध्यक्ष को फूल-मालाओं से से स्वागत किया. वहीं, जमकर अबीर गुलाल उड़ाए गए. विजय प्रत्याशियों ने मिठाई बांट लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
एक सीट पर दोबारा मतगणना
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले कुल्हड़िया पैक्स अध्यक्ष का रिजल्ट आया. जहां, विनय प्रताप सिंह ने चुनाव में विजय हासिल की. खेसरहिया पैक्स अध्यक्ष पद पर अजित कुमार सिंह 14 वोट के अंतर से जीत गए थे. लेकिन दूसरे नम्बर के प्रत्याशी ने पुनः मतगणना की अपील की. हालांकि दोबारा गिनती के बाद भी अजित कुमार सिंह विजयी घोषित किए गए. वही, राजापुर पंचायत में प्रेम कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने 466 मतों के अंतर से जीत हासिल की. लोग पूरे दिन जीत-हार की सूचना मोबाइल से लेते रहे.