बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में ग्रामीण विकास विभाग ने आयोजित की कार्यशाला, दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी

बुधवार को शहर के पीरो में आयोजित कार्यशाला में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान और मनरेगा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गयी.

piro
पीरो

By

Published : Sep 16, 2020, 7:47 PM IST

भोजपुर: जिले के शहीद भवन में ग्रामीण विकास विभाग ने कार्यशाला का आयोजन किया. इस दौरान सरकार की कई योजनाओं की जानकारी लाभुकों को दी गई.

बुधवार को शहर के पीरो में आयोजित इस कार्यशाला में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान और मनरेगा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान यह भी बताया गया कि इन योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त होगा. इनके लाभुक कौन हो सकते है.

लाभुकों ने किए कई सवाल
इस दौरान लाभुकों ने भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कई सवाल किए. कार्यशाला में 200 से अधिक लाभुक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. कार्यशाला की शुरूआत उपप्रमुख अरूण कुमार सिंह, अक्षयलाल चौधरी, पर्यवेक्षक रिपू दमन, एसबीएम पुष्पांजलि शर्मा सहित कई अन्य लोगों ने दीप जलाकर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details