बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन सहायता समूह के बैनर तले नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जिले के बखोरापुर गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर के दौरान करीब 162 मरीजों का इलाज किया गया. सभी मरीजों के बीच मुफ्त में दवा का वितरण भी किया गया.

भोजपुर
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

By

Published : Feb 1, 2021, 6:35 AM IST

भोजपुर,(बड़हरा): प्रखंड क्षेत्र के बखोरापुर गांव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में जन सहायता समूह के बैनर तले स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ हुआ.

ये भी पढ़ें...Bihar Inter Exam 2021: इंटर परीक्षा आज से, 10 मिनट पहले तक ही मिलेगा प्रवेश

मरीजों के बीच मुफ्त में दवा का वितरण
स्वास्थ्य शिविर के दौरान कल्याण हॉस्पिटल आरा के नेत्र के प्रसिद्ध डॉक्टर पंकज कुमार रवि, समर्थ कश्यप ऑर्थों हास्पिटल आरा के हड्डी और नस रोग के प्रसिद्ध डॉक्टर शैलेंद्र कुमार और दंत और मुंह रोग के प्रसिद्ध डॉक्टर विशाल आनंद ने जिले के विभिन्न गांव से आए मरीजों का इलाज किया. स्वास्थ्य शिविर के दौरान करीब 162 मरीजों का इलाज किया गया. सभी मरीजों के बीच मुफ्त में दवा का वितरण भी किया गया.

ये भी पढ़ें...नीतीश से मिले कुशवाहा, बोले- CM से रिश्ते अच्छे, हम भाई के रूप में नहीं हुए कभी अलग

उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब सौ लोगों का सम्मान
जन सहायता समूह बखोरापुर के तरफ से जिले के दूरदराज गांवों से आए मरीजों और मरीजों के परिजनों के लिए खाने-पीने का भी व्यवस्था किया गया था. स्वास्थ शिविर के दौरान ही सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब सौ लोगों को सम्मानित किया गया.

मौके पर कई लोग मौजूद
इस अवसर पर समाजसेवी गुड्डू सिंह, डॉ विमलेश कुमार सिंह, विक्की सिंह, विक्रांत सिंह, रवि रंजन सिंह, प्रकाश सिंह, अभय पांडेय, मंटू पांडेय, जय प्रकाश पांडेंय, रोहित सिंह, सौरभ सिंह, रवि सिंह, प्रवीन पांडेेय, सुमित सिंह, विवेक सिंह, राजू सिंह, अमरजीत सिंह, सुनील सिंह और अक्षर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details