बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: पीरो के 6 केन्द्रों पर 475 लोगों को किया गया क्वारंटीन, मीडिया से सहयोग की अपील

कोरोना संकट को लेकर पीरो अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने मीडिया जगत से जुड़े लोगों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में उचित सलाह देने और व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई.

कोरोना
कोरोना

By

Published : May 13, 2020, 2:52 PM IST

भोजपुर: लॉकडाउन में बाहर फंसे लोगों के प्रदेश आने का सिलसिला जारी है. किसी न किसी माध्यम से लोग अपने प्रदेश पहुंच रहे हैं. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों को प्रशासन क्वारंटीन करने में लगा है. ताकि कोरोना का संक्रमण प्रदेश में न फैले. अबतक पीरो के 6 क्वारंटीन सेंटर्स पर 475 लोगों को क्वारंटीन किया गया है.

6 क्वारंटीन सेंटर में हैं 475 लोग
भोजपुर जिले के पीरो में बाहर के प्रदेशों से विभिन्न माध्यमों से लोगों का अपने गांव आना लागातार जारी है. सूचना मिलते ही प्रशासन उन्हे क्वारंटीन केन्द्र भेज रहा है. बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पीरो के 6 क्वारंटीन केन्द्रों पर व्यक्तियों की संख्या 475 पहुंच गयी है. पंचायतों में अब
क्वारंटीन केन्द्र खोलने के लिए 26 स्थानों का चयन किया गया है.

जांच करते स्वास्थ्य कर्मचारी

प्लस टू हाइ स्कूल पीरो में 90, कन्या मध्य विद्यालय में 34, हाई स्कूल अगिआंव बाजार में 94, मध्य विद्यालय कातर में 80, बीएसएस काॅलेज बचरी में 107 और आरएलएस पब्लिक स्कूल में 70 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है.

मीडिया से सहयोग की अपील
कोरोना संकट को लेकर पीरो अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने मीडिया जगत से जुड़े लोगों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में महामारी के समय मीडिया से उचित सलाह देने और व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details