भोजपुर: लॉकडाउन में बाहर फंसे लोगों के प्रदेश आने का सिलसिला जारी है. किसी न किसी माध्यम से लोग अपने प्रदेश पहुंच रहे हैं. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों को प्रशासन क्वारंटीन करने में लगा है. ताकि कोरोना का संक्रमण प्रदेश में न फैले. अबतक पीरो के 6 क्वारंटीन सेंटर्स पर 475 लोगों को क्वारंटीन किया गया है.
6 क्वारंटीन सेंटर में हैं 475 लोग
भोजपुर जिले के पीरो में बाहर के प्रदेशों से विभिन्न माध्यमों से लोगों का अपने गांव आना लागातार जारी है. सूचना मिलते ही प्रशासन उन्हे क्वारंटीन केन्द्र भेज रहा है. बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पीरो के 6 क्वारंटीन केन्द्रों पर व्यक्तियों की संख्या 475 पहुंच गयी है. पंचायतों में अब
क्वारंटीन केन्द्र खोलने के लिए 26 स्थानों का चयन किया गया है.