भोजपुर: बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई ने अपनी लंबित मांगों की पूर्ति नहीं होने के कारण 1 से 3 सितंबर तक सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है. सामूहिक अवकाश बिहार राज कार्यपालक सहायक सेवा संघ बिहार और बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ बिहार के आह्वान पर किया गया है. जिसमें प्रदेश सहित सभी जिलों के कार्यपालक सहायक सम्मिलित रहेंगे.
भोजपुर: 3 दिनों के लिए सामूहिक अवकाश पर गए कार्यपालक सहायक, काम प्रभावित
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर जिले के कार्यपालक सहायक विभिन्न मांगों के समर्थन में 1 से 3 सितंबर तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इस दौरान सरकारी दफ्तरों में कामकाज प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है.
मांग को लेकर प्रदर्शन
अपनी मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक 3 सितंबर तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. उसमें कार्यपालक सहायकों की कार्य प्रकृति और सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं में किए जा रहे योगदान पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सेवा स्थायी करना, सेवा स्थायीकरण होने तक उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओं को लागू करने के लिए जारी संकल्प में निहित सभी निर्देशों का अनुपालन कराया जाना शामिल है. साथ ही पूर्व में किए गए आन्दोलन के क्रम में की गई कार्रवाई वापस लेते हुए उक्त अवधि में कटौती किए गए मानदेय का भुगतान किया जाना शामिल है. कार्यपालक सहायकों के सामूहिक अवकाश पर जाने से सरकारी दफ्तरों में कामकाज प्रभावित हो सकता है.
अवकाश पर जाने वाले कर्मी
बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्राफ के आह्वान पर सभी विभाग के अधिकारी अवकाश पर रहेंगे. जिनमें ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम संसाधन विभाग, प्रौद्योगिकी विभाग, उद्योग विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, पंचायती राज्य विभाग, पर्यावरण विभाग, नगर विकास और आवास विभाग, पथ निर्माण विभाग, राजस्व और भूमि सुधार विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग और कृषि विभाग सहित पशुपालन विभाग के अनेक पदों के संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मी 3 दिनों तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.