बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में भी सज गया मां दुर्गा का दरबार, आकर्षक पूजा पंडालों में मेले जैसा नजारा

भोजपुर में कई जगह नवरात्रि के चलते पूजा पंडाल लगाए गए हैं. इन पूजा पंडालों में मां दुर्गा की खूबसूरत प्रतिमा स्थापित की गईं हैं.

durga-puja-on-navratri-in-bhojpur

By

Published : Oct 5, 2019, 8:05 PM IST

भोजपुर:नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की जाती है. वहीं, जिले में कई जगह पंडाल सजाए गए हैं. जहां मां के दिव्य स्वरूपों की खुबसूरत मूर्तियों की स्थापना की गई है.

भोजपुर में दोपहर बाद मां के इन दरबारों के पट खोले गए. वैदिक मंत्रों उच्चारण के बीच मां दुर्गा का पट खुला. पट खुलते ही युवा मां की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेते नजर आए. इस दौरान लोगों ने मां के दरबार में आरती भी की. आस्था के नौ दिनों के बीच जिले के कई जगहों पर लगाए गए पूजा पंडालों में मेले जैसा नजारा है.

'प्यारा सजा है दरबार भवानी'

बारिश और आस्था...
मां की मूरत देखने के लिए लोग गांव देहात से जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं. वहीं, चंदवा मोड़ नवादा, अनाइठ, कोइलवर में भी एक से बढ़कर एक पंडाल देखने के लिए लोग जा रहे हैं. बारिश का असार इस बार खासा देखा जा रहा है. इसके चलते लोगों की भीड़ पिछले वर्ष के मुताबिक कम देखने को मिल रही है. कई जगह रात्रि में देवी जागरण, तो कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं, भोजपुर में आजाद कला मंदिर, जनता ड्रामेटिक, नवोदय पूजा समिति और सरस्वती कला केंद्र में भी लोगो की भीड़ देर शाम के बाद देखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details