बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: दो अलग-अलग घटनाओं में 2 को मारी गोली, 1 की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

भोजपुर गोलीबारी कांड के बारे में जिले के एसएसपी का कहना है कि घायल ट्रांसपोर्टर धर्मेंद्र कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 9, 2019, 3:03 PM IST

जमुई: जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. अपराधी खुलेआम प्रशासन को चुनौती देकर आपराधिक घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में अपराधियों ने शौच के लिए घर से बाहर निकले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

जान बचाने के लिए 200 मीटर तक भागा युवक
बताया जाता है कि अपराधियों ने अचानक से युवक पर पीछे से हमला बोलकर गोली मार दी. जिसके बाद युवक अपनी जान बचाने के लिए लगभग 200 मीटर तक भागा. लेकिन अपराधियों ने पीछा कर युवक को फिर से गोली मार दी. गोली उसके पेट और कमर में लगी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

भोजपुर में ट्रांसपोर्टर को मारी गोली
वहीं, एक अन्य घटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ट्रांसपोर्टर को गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया.

मृतक के रोते-बिलखते परिजन

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
जमुई हत्या मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस वारदात स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मामले पर पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि घटना स्थल से दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की छानबीन चल रही है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

भोजपुर गोलीबारी में घायल से बात करते एसएसपी

वहीं, भोजपुर गोलीबारी कांड के बारे में जिले के एसएसपी का कहना है कि घायल ट्रांसपोर्टर धर्मेंद्र कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details