भोजपुर: एक तरफ पूरा बिहार मानव श्रृंखला को लेकर उत्साहित था, तो वहीं दूसरी तरफ आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मोहल्ले में अपराधियों ने मामूली विवाद में एक युवक को गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भोजपुर में मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
अहिरपुरवा मोहल्ले में अपराधियों ने मामूली विवाद में एक युवक को गोली दी, जिससे कि वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जख्मी की हालत गंभीर
जख्मी की पहचान अहिरपुरवा के तेली टोला निवासी बंटी कुमार के रुप में की गई है. बताया जाता है कि अपने मोहल्ले में ही अरविंद नाम के एक लड़के से मामूली बात को लेकर नोकझोंक हुई थी. जिसके बाद उस युवक ने बंटी कुमार को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को गोली गर्दन में लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि अपराधी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तर कर लिया जाएगा.