बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डालमियानगर महिला महाविद्यालय की छात्राओं के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगी साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर देवी प्रसाद तिवारी ने कहा महिला महाविद्यालय डालमियानगर की छात्राओं के लिए साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई अगले सत्र से जल्द ही शुरू होगी.

उद्घाटन समारोह

By

Published : Aug 9, 2019, 11:54 PM IST

भोजपुर: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत डालमियानगर महिला महाविद्यालय में पढ़ाई करने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी है. विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा है कि महिला महाविद्यालय डालमियानगर में छात्राओं के लिए साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई अगले सत्र से जल्द ही शुरू होगी.

छात्राओं ने स्वागत गान गाया

महिला कॉलेज डालमियानगर के उद्घाटन समारोह पहुंचे स्थानीय कुलपति
कुलपति स्थानीय महिला कॉलेज डालमियानगर में आयोजित अभिनंदन उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इसी मौके पर कॉलेज के कंप्यूटर लैब, स्टाफ रूम ,सेमिनार भवन सहित छात्राओं के लिए आधुनिक जिम का भी उद्घाटन किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने कुलपति को अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत किया.

उद्घाटन समारोह

जल्द से जल्द साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई शुरु होगी
कुलपति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आजकल शिक्षा में भौतिक संसाधनों का बड़ा ही महत्व है. छात्राओं को आधुनिक कंप्यूटर लैब मिलने से पढ़ने में सहूलियत होगी. वहीं छात्राओं के लिए साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होने के सवाल पर कहा कि इस संबंध में प्राचार्य को निर्देशित किया जाएगा. एक प्रारूप बनाकर मेरे द्वारा राज्य सरकार को भेजा जाएगा. जिस की अनुशंसा की जाएगी कहा कि अगर किसी तरह की बाधा है तो उसे भी जल्द से जल्द दूर कर अगले सत्र से पढ़ाई चालू की जाएगी. ताकि बच्चियां साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई कर सकें.

उद्घाटन समारोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details