भोजपुर: जिले के बड़हरा प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय कई सालों से पुराने और जर्जर भवन में संचालित हो रहा है. यदि समय रहते भवन की मरम्मत नहीं की गई तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. यही नहीं कर्मी बताते हैं कि बरसात में छत से पानी टपकने लगता है. इससे नौनिहालों को सेहदमंद पोषाहार के खराब होने का अंदेशा है.
टूट-टूट कर गिरने लगी है सीलिंग
इसके बावजूद जर्जर भवन में परियोजना का संचालन एक बड़ी प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर रहा है. परियोजना कार्यालय के स्टोर रूम की छत भी बारिश में टपकती है. वहीं, लेंटर और दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं. छत के ऊपर सीलिंग भी अब टूट-टूट कर गिरने लगा है. बाल विकास परियोजना कार्यालय में कुल 10 कर्मी नियुक्त हैं. कर्मी से बात करने के दौरान बताया गया कि आए दिन भवन के छत से चट्टान गिरता रहता है, जिससे हमेशा डर सताता रहता है.