भोजपुर: पूरे प्रदेश में रविवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन हो गया है. जिले में छठ वर्ती उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की. इस मौके पर घाटों पर छठ श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी थी.
भोजपुर: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
भोजपुर में विभिन्न घाटों पर रविवार सुबह लाखों की संख्या में छठ व्रती सब पहंची थी. छठ व्रती सब उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दी. भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की.
जिले में विभिन्न घाटों पर रविवार सुबह लाखों की संख्या में छठ व्रती सब पहंची थी. छठ व्रती सब उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दी. भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की. घाटों पर इस मौके पर महिलाएं पारंपरिक गीत गा रही थी. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रती भोजन ग्रहण करेंगे. इसके साथ रविवार को छठ व्रत का समापन हो गया.
प्रशासन रहा मुस्तैद
भोजपुर में छठ पूजा को लेकर पुलिस अधिकारी एन के सिंह ने कहा कि उगते सूर्य के साथ छठ महापर्व संपन्न हो गया. यहां छठ करने दूर दूर से लोग आते हैं. इस मौके पर प्रशासन ने सभी घाटों पर पूरी व्यवस्था किया था. इसमें लोगों का भी काफी सहयोग रहा. इसके साथ लोगों को सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी दिएं.