भोजपुरः आरा जिला के सदर अस्पताल में खून से लथपथ मरीज को स्ट्रैचर तक नसीब नहीं हुआ. मरीज अपने परिजनों के साथ हाथ में ग्लूकोज की बोतल लिए घूमता रहा. मरीज इमरजेंसी कक्ष से एक्सरे कक्ष तक जा रहा था. बता दें कि टाउन थाना क्षेत्र में गांगी पर बकरी चराने को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें अन्य पक्ष के लोगों ने चाकू से हमला कर दिया था. जिससे गौसगंज निवासी उमाशंकर भगत लहूलुहान हो गया था.
डॉक्टर ने एक्सरे करवाने भेजा
इलाज के दौरान डॉक्टर ने जख्मी उमाशंकर भगत को एक्सरे करवाने को कहा. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से स्ट्रैचर की मांग की. जवाब में स्ट्रैचर तो नहीं मिला लेकिन सलाह जरूर मिल गया कि मरीज को गोद में उठाकर ले जाएं. लाचार परिजन जख्मी को पैदल ही एक्सरे कक्ष तक ले गए. उसी वक्त यह तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गई.