बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः BJP ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों में किया किसान सम्मेलन का आयोजन

किसान सम्मलेन में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ एक साजिश के तहत विरोध फैला रहा है.

Kisan Sammelan
Kisan Sammelan

By

Published : Dec 23, 2020, 1:54 PM IST

भोजपुरः जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने बुधवार को किसान सम्मान का आयोजन किया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उप मुख्यमंत्री रेणु देवी शामिल होने वाली थी, लेकिन वो नहीं आ पाईं. इसके बाद बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान समारोह में सैकड़ों किसान और बीजेपी कार्यकता मौजूद रहे.

किसान सम्मान समारोह का आयोजन
भोजपुर के अगिआंव, तरारी और संदेश विधानसभा में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने किसानों को कृषि बिल के फायदे समझाए.

किसान सम्मेलन का आयोजन

"विपक्ष ठग है और हम किसानों को इनसे सावधान होने के लिए कहने आए हैं. बिचौलिए और ठगों को किसानों के हित में लाए गए बिल से दिक्कत है. पहले भी सीएए और एनआरसी को लेकर विपक्ष हंगामा कर चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित को ध्यान में रखकर कृषि बिल लाए हैं."-प्रमोद चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष, बीजेपी

किसानों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश
किसान सम्मलेन में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ एक साजिश के तहत विरोध फैला रहा है. पहले कांग्रेस और अन्य दलों ने सीएए और एनआरसी जैसे बेतुके मुद्दे पर शाहीनबाग जैसा माहौल बनाया. विपक्ष कृषि बिल पर लोगों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है.

कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन जारी
प्रमोद चंद्रवंशी ने बताया कि बीजेपी किसान सम्मेलन और चौपाल जैसे कार्यकम्र कर के बिहार के प्रत्येक विधानसभा में किसानों से सीधे सवांद कर रही है. किसानों को कृषि बिल के सही मायने बता कर उसका लाभ देना ही पार्टी का लक्ष्य है. बता दें कि कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है. इसे देखते हुए बीजेपी सभी जगह किसान सम्मेलन का आयोजन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details