बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, STF ने UP से दबोचा

ममलेश को आरा-नवादा थाने की पुलिस और एसटीएफ पुलिस ने संयुक्त रूप से यूपी के फरुखाबाद से गिरफ्तार किया. उसपर दिनदहाड़े हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित कुल 5 मामले दर्ज हैं.

इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 18, 2019, 11:35 PM IST

भोजपुरः जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 50 हजार के एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश को उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद से गिरफ्तार किया गया है.

इस बात की जानकारी भोजपुर जिला कप्तान आदित्य कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि नवादा थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों में अपराधी ममलेश कुमार का हाथ था. ममलेश को आरा-नवादा थाने की पुलिस और एसटीएफ पुलिस ने संयुक्त रूप से यूपी के फरुखाबाद से गिरफ्तार किया. अपराधी ममलेश पर दिनदहाड़े हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित कुल 5 मामले दर्ज हैं.

50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दरअसल, ममलेश पर 24 अप्रैल 2017 को विश्वनाथ सिंह के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने, डॉ रंजीत कुमार सिंह से दूरभाष पर रंगदारी मांगने, साथ ही हत्या कांड को सुलह करने के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से रवि सिंह को जान से मारने की नीयत से गोली मारने जैसे मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details