भोजपुर: जिले में भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर की जयंती मनाई गई. भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्था की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यकम के मुख्य अथिति के वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और अमेरिका से आई भोजपुरी लोक गायिका स्वस्ति पांडे थी.
आरा के सरदार पटेल बस पड़ाव में भिखारी ठाकुर की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित कर किया गया. कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति भी दी. मुख्य रूप से लोक गायिका स्वस्ति पांडे के गीतों को लोगों ने काफी सराहा.