बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भगवान सिंह कुशवाहा ने दिया बड़ा बयान कहा- विपक्ष हार को बर्दास्त नहीं कर पा रहा

राजद पर तंज कसते हुए जदयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष हार को बर्दास्त नहीं कर पा रहा है. इसलिए उनके कार्यकर्ता हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मार-पीट कर रहे हैं.

भगवान सिंह कुशवाहा, जदयू मंत्री

By

Published : May 30, 2019, 3:17 AM IST

भोजपुर: लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को मिले हार पर जदयू नेता ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में नेता कम जनता ज्यादा चुनाव लड़ी है. जनता का फैसला सर्वोपरि है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि विपक्ष के पास अब न तो कोई नेता है और ना ही कोई मुद्दा. जबकि बीजेपी सबका साथ, सबका विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ी है.

भगवान सिंह कुशवाहा, जदयू मंत्री

जदयू नेता ने कहा कि भाकपा माले और आरजेडी के गठबंधन का यह अंतिम राजनीतिक लड़ाई थी. उन्होंने राजद और उनके नेता तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि इनलोगों को हार बर्दास्त नहीं हो रहा है. इसलिए इनके कार्यकर्ता हमारे कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर रहे हैं. इस मामले में अब तक दो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. फिर भी ये लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे. उन्होंने कहा कि अब जो कोई भी हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करेंगे. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा

"विपक्ष की पार्टियां हमेशा-हमेशा के लिए हो जायेगी खत्म"

कुशवाहा ने आरजेडी और माले पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से बीजेपी उभर कर सामने आई है. अगर इनका ऐसा ही रवैया रहा तो विपक्ष की पार्टियां हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी. 2020 के चुनाव में शायद विपक्ष के नेताओं की जमानत जप्त हो जाएगी और उनकी कुर्सी भी नहीं बचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details