भोजपुर: लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को मिले हार पर जदयू नेता ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में नेता कम जनता ज्यादा चुनाव लड़ी है. जनता का फैसला सर्वोपरि है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि विपक्ष के पास अब न तो कोई नेता है और ना ही कोई मुद्दा. जबकि बीजेपी सबका साथ, सबका विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ी है.
जदयू नेता ने कहा कि भाकपा माले और आरजेडी के गठबंधन का यह अंतिम राजनीतिक लड़ाई थी. उन्होंने राजद और उनके नेता तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि इनलोगों को हार बर्दास्त नहीं हो रहा है. इसलिए इनके कार्यकर्ता हमारे कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर रहे हैं. इस मामले में अब तक दो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. फिर भी ये लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे. उन्होंने कहा कि अब जो कोई भी हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करेंगे. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा