आरा: बिहार के बच्चों के लिए काल बन चुका चमकी बुखार का दायरा अन्य जिलों में भी बढ़ गया है. उत्तर बिहार से होते हुए अब पश्चिम बिहार में इसने दस्तक दी है. भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित आरा सदर अस्पताल में इससे पीड़ित एक डेढ़ वर्षीय बच्ची को भर्ती कराया गया है.
'चमकी' ने आरा में भी दी दस्तक, डेढ़ वर्षीय बच्ची सदर अस्पताल में भर्ती
अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि इस बच्ची को पहले भी बुखार हुआ है. जिसके कारण चमकी की चपेटे में आ गई. सदर अस्पताल में अब तक चमकी से पीड़ित 4 बच्चे भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
मुजफ्फरपुर से शुरू हुआ चमकी बुखार, सैंकड़ों बच्चों को काल के गाल तक पहुंचा चुका है. इसका दायर घटने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है. चमकी बुखार के भोजपुर में दस्तक से लोग भयाक्रांत हैं. दरअसल जिले के कसाप निवासी कमलेश यादव की डेढ़ वर्षीय पुत्री काजल कुमारी को चमकी बुखार हो गया है. तेज बुखार के बाद बच्ची को सदर अस्पतल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने उसे चमकी बुखार पीड़ित बताया है. फिलहाल काजल का इलाज एसएनसीयू में चल रहा है.
सदर अस्पताल में चमकी के 4 बच्चे भर्ती
बच्ची के पिता कमलेश यादव के मुताबिक बुखार की शिकायत पिछले छह महीने से है. बुखार आने के समय धड़कन तेज हो जाती है. कुछ समय के बाद खुद ही ठीक हो जाती है. हालांकि इस बार लगभग दो घंटे तक बच्ची को तेज बुखार रहा. जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ ध्रुव ने बताया, इस बच्ची को पहले भी बुखार हुआ है. जिसके कारण चमकी की चपेटे में आ गई. सदर अस्पताल में अब तक चमकी से पीड़ित 4 बच्चे भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि इससे निपटने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.